कोरेक्स के कारोबारी को जियावन पुलिस ने किया गिरफ्तार
वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को जियावन पुलिस टीम को ग्राम जियावन डांड में सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने किराना के दुकान की आड़ में कोरेक्स बिक्री कर रहा है। जिसे मौके से रेड कार्यवाही कर संदेही रामेश्वर उर्फ पप्पू शर्मा पिता शंकर लाल शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी जियावन डांड थाना जियावन के कब्जे दुकान से बोरी में 140 कोरेक्स सीसी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 181/22 धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उनि एन पी तिवारी, सउनि सुरेश वर्मा, सउनि मोहन लाल प्रजापति, प्र आर आशीष द्विवेदी,राजबहोर रावत, सविता सिंह,विमला सिंह,आर गौतम, आर प्रवीण ,आर विपुल पाठक के महत्वपूर्ण योगदान रहे।