कृति महिला मंडल ने चितरंगी में बांटा पोषक आहार व स्वच्छता किट




वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा,श्रीमती लक्ष्मी दुबे एवं श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन  में चितरंगी ब्लॉक में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित  विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में राहत सामग्री का वितरण किया गया ।इस दौरान महिला मंडल के सौजन्य से आस पास के 126  गाँव के छह वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों को 400 नग पोषक आहार का  वितरण किया  गया ।इसके साथ ही मेगा हेल्थ कैम्प में ही  आई  महिलाओं को 400 नग स्वच्छता किट भी  वितरित की गई और उन्हें  स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।गौरतलब है कि कृति महिला मंडल के सौजन्य से समय समय पर आसपास के गाँव में राहत सामग्री का वितरण, स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, आंगनवाड़ी और विद्यालयों  में स्कूल यूनीफॉर्म , किताबें व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण, कौशल विकास की योजनाओं का संचालन, महिलाओं के स्वावलंबन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ।