प्रधानमंत्री आवास गनियारी में नवरात्रि के चौथे दिन सूंदर कांड पाठ का हुआ आयोजन
वैढ़न,सिंगरौली। हिंदू धर्म में आदिशक्ति मां दुर्गा के भक्तों के लिए खास होता है। नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से प्रारंभ होकर 11 अप्रैल को समाप्त होगा चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां अपने भक्तों पर पुत्र के समान स्नेह लुटाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। मां का स्मरण करने से ही असंभव कार्य संभव हो जाते हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास गनियारी में चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मंगलवार को सप्ताह में हर मंगलवार को रात 8 बजे से 10 : 30 बजे तक कालोनी के रहवासियों द्वारा सुंदरकांड राम चरित मानस का पाठ , भजन कीर्तन किया जाता है वही आपको बता दे कि नवरात्रि के चौथे दिन सूंदर कांड पाठ में आने वालों कॉलोनी वासियो को पुजारी मुरारी प्रसाद पाण्डेय ने तिलक लगाये तथा सुंदर कांड पाठ समापन पर प्रसाद वितरित किया गया । इस मौके पर पुजारी मुरारी प्रसाद पाण्डेय , बाल कृष्ण शर्मा , हनुमान प्रसाद द्विवेदी , शिवेश्वर पाण्डेय , पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी , मृतुन्जय विश्वकर्मा , ललन यादव सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।