हिंडालको महान द्वारा राहगीरों के लिए नि:शुल्क शीतल मटका प्याऊ जल सेवा का हुआ शुभारंभ




वैढ़न,सिंगरौली। सूरज के तेज तपिस में राहगीरों को अब शीतल पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हिंडालको महान ने राहगीरों के इस समस्या पर ध्यान देते हुये आज से चौक- तिराहों पर प्याऊ की व्यवस्था कर दी है। भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए पीने का पानी उपलब्ध करानेके लिए जिले के देवसर उपखण्ड अंतर्गत ग्राम बड़ोखर तिराहा, हिंडालको तीन नम्बर गेट ,बरगंवा शासकीय हॉस्पिटल प्रवेश द्वार व बरगंवा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक मे आज से संचालित नि:शुल्क शीतल मटका प्याऊ का शुभारंभ हुआ। शीतल मटका प्याऊ केंद्र का संचालन हिंडालकोमहान द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व  सी.एस.आर. प्रमुख यशवन्त कुमार के नेतृत्व में राहगीरों के लिए मटका जल की व्यवस्था के लिये शीतल जल प्याऊ संचालन का निर्णयकिया गया,जिसका परिपालन करते हुऐ सी.एस.आर विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने कई शीतल मटका प्याऊ केंद्र का शुभारंभ किया,इस अवसर पर  बरगंवा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरुण शर्मा व बरगंवा रेलवे स्टेशन प्रबंधक रामेश्वर मीना ने फीता कटाकर उद्घाटन किया,साथ ही हिंडालको महानकी इस पहल की प्रशंसा भी की, इस अवसर पर हिंडालको महान के सी.एस.आर.टीम से जियालाल,खलालू,अरविंद वैश्य ,के साथ साथ स्थानीय गणमान्य समाज सेवी पारस सोनी व जगनारायण सिंह भी उपस्थित रहे। वही इस तरह के पहल से अन्य संस्थानों व समाज सेवियों को भी प्रेरणा लेना चाहिए ।