डिवाईन सिर्फ कर रही स्वच्छता जागरूकता की खानापूर्ति



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली में स्वच्छता की जागरूकता हेतु डिवाईन वेस्ट मैनेजमेंट को जिम्मेदारी सौंपी गयी है जो सिर्फ एक खानापूर्ति साबित हो रही है। बताया जा रहा है कि ४५ वार्डों में स्वच्छता का संदश व घर -घर पहुंचकर स्वच्छ शहर बनाने हेतु व्यवहार परिवर्तन का प्रमुख लक्ष्य इनको दिया गया है लेकिन पिछले वर्ष थोड़ी मशक्कत देखने के बाद पुन: दूसरे वर्ष टेंडर मिल जाने के बाद इनकी कार्यशैली बेहद निराशाजनक है। शहरवासियों द्वारा बताया जाता है कि स्वच्छता की मूलभूत जानकारी हम तक नहीं पहुंच पा रही है ना ही स्वच्छता के प्रति किसी के व्यवहार में बदलाव ही दिख पा रहा है। 

चूंकि सिंगरौली शहर स्वच्छ सर्वेक्षण २०२२ में भाग ले रहा है और प्रचार-प्रसार की इसमें विशेष भूमिका होती है लेकिन लगातार टेंडर मिलते रहने व आला अधिकारियों से साठ-गांठ बैठा लेना ही ठेकेदारों के लिए पर्याप्त होता है। शहर को रैंकिंग में विशेष स्थान पाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आवश्यक है तब जाकर लोगों में जागरूकता आयेगी और परिणाम बेहतर हो सकते हैं। शहर के प्रति अच्छी सोच व शहर का नाम ऊँचे पायदान पर लाने की इच्छा रखने वाले नागरिकों की नगर निगम के आला अधिकारियों  से विनती है कि ठेकेदारों को सिर्फ मलाई खिलाना ही उद्देश्य ना रखे बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करने हेतु प्रेरित करें।