काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा रामलीला मैदान वैढ़न में ०२ अप्रैल से संगीतमय श्रीमद भागव कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन में शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। रविवार ०३ अप्रैल से ०९ अप्रैल तक सायं ५ बजे से रात्रि ९ बजे तक श्री अनादि महाराज जी श्रीधाम वृन्दावन द्वारा प्रवचन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है।