चितरंगी में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, पुलिस पहुंची मौके पर
काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत नटवाह गांव के जंगल में एक प्रेमी युगल जोड़े ने आज फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बताया जा रहा है कि गांव के ही दो प्रेमी युगल बीते कई सालों से प्रेम करते थे लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से वह एक बंधन में नहीं बंध पा रहे थे। सामाजिक एवं पारिवारिक कारणों की वजह सेे उन्होंने जंगल में जाकर फांसी लगा ली। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। फिलहाल चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की विवेचना कर रही है।