राख से पट गयी शहर की सड़कें, आम जन हलकान
निमयों को तॉक पर रखकर एनटीपीसी बलियरी ऐश डैम से हो रहा राख का परिवहन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली जिला अब प्रदूषण में अपनी पहचान बनाने लगा है इसके बावजूद जिम्मेदार इसे मानने को तैयार नहीं हैं। जिले में उद्योग तो बहुत सारे संचालित हैं परन्तु नियमों की अनदेखी की वजह से जिले में दिनों दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
जिले में एनटीपीसी के बलियरी स्थित ऐश डैक से हैवी वाहनों द्वारा ऐश का गलियों से होते हुये शहर की मुख्य सड़कों से परिवहन किया जाता है परन्तु नियमों की अनदेखी की वजह से सड़कों पर अब राख बिखरा हुआ दिखायी देता है। आलम यह है कि सड़कों, गलियों में चलने वाले राखड़ से भरे भारी वाहन बेखौफ नियमों को दरकिनार करते हुये बिना ढंके राख का परिवहन करते हैं और सड़कों पर राख बिखर जाती है। जिन सड़कों से उक्त वाहन गुजरते हैं वहां प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। राख परिवहन करने वाले वाहन जगह - जगह राख गिरा है जो थोड़ी सी हवा चलने पर राख उड़कर घरों में घुस रहा है जो घरों व दरवाजे के सामने में रहना दुश्वार हो गया । स्थानीय बताते है कि यह मामला काई पहला नही है इसके पूर्व में स्थानीयो द्वारा प्रशासन से शिकायत की गयी जिसका अब तक निदान नही किया गया। जानकर बताते है कि बंद कन्टेनर ट्रक हाइवा वाहन से राख परिवहन करने का प्रावधान है इसके बावजूद नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे स्थानीय - आमजन व राहगीर काफी परेशान हैं। प्रभावितों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है ।