ऊर्जा की राजधानी में बिजली की आंखमिचौली शर्मनाक: आप जिलाध्यक्ष



राजेश सोनी ने कहा-विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जल्द पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन


सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सिंगरौली में बिजली विभाग जिस तरह से आंख मिचौली का खेल खेल रहा है ऐसा लगता है कि सिंगरौली की जनता का मजाक बनाया जा रहा है। कहने के लिए सिंगरौली में बड़े-बड़े पावर प्लांट्स होने के बावजूद भी बिजली की बिल में मोटी रकम वसूलने के बावजूद भी दिन भर में 10 से 15 बार बिजली की कटौती की जा रही है जिसकी पूरी जिम्मेदारी सिंगरौली जिले में बैठे बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की है। बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा नए बिजली उपकरण लगाने का टेंडर निकाला जाता है और बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से पुराने उपकरणों का ही रिपेयरिंग करके नए उपकरणों का भुगतान किया जाता है जिसके कारण हर आधे घंटे में बिजली की कटौती हो रही है। जिसकी खामियाजा सिंगरौली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने आगे कहा कि यदि बिजली विभाग का इसी तरह रवैया रहा तो जल्द ही आम आदमी पार्टी सिंगरौली में विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी एवं जिम्मेदार अधिकारियों को सिंगरौली जिले से बाहर करने का रास्ता दिखाया जाएगा। अगर गर्मी की बात करें तो सिंगरौली जिला प्रदेश में पांचवे छठे में नंबर पर तप रहा है जनता इस भीषण गर्मी से त्रस्त है। लोग पानी पीने के लिए परेशान हैं लेकिन बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी आराम फरमा रहे हैं। जिसे आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने सिंगरौली जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई करें ताकि सिंगरौली जिले में जिस तरह से  बिजली कटौती की जा रही है उसमें सुधार किया जा सके।