झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिला मुख्यालय बेढ़न में सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी की जयंती सिंधी समाज के लोगों द्वारा शनिवार की रात धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने गाजे-बाजे व जयकारे के बीच झूले लाल की आकर्षक झांकी भी निकाली। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।जिले में झूलेलाल जयंती को लेकर सिंधी समाज के लोग काफी उत्साहित थे। कई दिनों से इसकी तैयारियां की जा रही थी। तैयारियों का परिणाम शनिवार को शहर क्षेत्र के बेढ़न बाजार में उस समय दिखा, जब गाड़ियों पर सजी झांकियां लोगों ने देखी। सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी की जयंती के दौरान भव्य झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। झूलेलाल की आकर्षक झांकी को शहर में घुमाने से पूर्व सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की झांकी के सामने पूजन-अर्चन किया। इसके बाद यह झांकी बेढ़न बाजार होते हुए नदी के पावन तट पर कलश, दीपक विसर्जित कर पूजन का समापन हुआ।झांकी में लोगों ने आकर्षक सिंधी गीत पेश किया। मान्यता है कि हजारों वर्ष पूर्व भगवान झूलेलाल पानी में मछली पर बैठकर अवतरित हुए और उनके समाज को जुल्म से मुक्त कराया। पानी से अवतरित होने के कारण लोग उन्हें दरिया का बादशाह भी कहते हैं। उनका मानना है कि हिंदू समाज के लोग भगवान झूलेलाल को वरुण देवता के नाम से पूजते हैं। सिंधी समाज के लोग वरुण जल देवता का अवतार मानते हैं। इन्हें सिंधी समाज का इष्ट देव भी कहा जाता है।