आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर में देवी जागरण आज
आस्था का केंद्र बना बुढ़ी माई मंदिर
वैढ़न,सिंगरौली। नवरात्रि पर आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ हैं। आस पास के क्षेत्र एवं दुर दराज से आये श्रद्धालु बूढ़ी माई की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। सुबह एवं सायं दोनो वक्त माँ की आरती में भक्तो का ताता लगा रहता है। सुबह 5 बजे से ही भक्त गण बुढ़ी माई मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करने लगते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में रात्रि 8 बजे से देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।
आदि शक्ति बूढ़ी माई मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं उनकी टीम में शामिल धर्मेंद्र सिंह , राजेश गुप्ता, भगवान दास बैस, रमेश गुप्ता, रवि गुप्ता , चंद्रिका वर्मा, कपिल, दिनेश शाह श्रद्धालुओं की सेवा भाव में लगे रहते हैं । मंदिर में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। समिति के राजेश गुप्ता ने बताया कि महा सप्तमी तिथि पर जबलपुर से आए हुए कलाकारों द्वारा मंदिर प्रांगण में रात्रि 8:00 बजे से देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। जबलपुर से आए हुए कलाकार सिंगरौली की जनता के बीच देवी गीत की धार्मिक प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे । बताया गया है कि रविवार महानवमी के दिन पूजा अर्चना आरती के पश्चात 108 कन्याओं के पूजन , भोजन कराने के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। आदि शक्ति बूढ़ी माई मंदिर समिति ने उक्त अवसर पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को देवी जागरण कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है ।