शहर में जाम की स्थिति को लेकर संयुक्त ब्यापार मंडल व यातायात पुलिस ने की बैठक





वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में आये दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।  उक्त समस्या से निजात दिलाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें कई सुझाव पेश किये गये। 

यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात दीपेंद्र सिंह द्वारा शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग तुलसी मार्ग काली माता मार्ग अंबेडकर चौक आदि स्थानों पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने एवं शहर के अंदर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु संयुक्त व्यापार मंडल के साथ तुलसी मार्ग में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें संयुक्त व्यापार मंडल के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा जाम से निजात दिलाने में अनेक सुझाव दिए गए जिसमें से मुख्य रूप से वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्किंग एवं दुकान के सामने पार्किंग स्थान का नाम लिखकर फ्लेक्स लगा जाना शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक तुलसी मार्ग वनवे का पालन करना, जिसमें अंबेडकर चौक से मस्जिद तिराहा तरफ चार पहिया वाहनों ं को जाने से रोका जाना एवं श्रीनिकेतन दुकान से लेकर कला कुंज की दुकान तक स्थित व्यापारियों द्वारा गार्ड लगाया जा कर वाहनों को व्यवस्थित कराया जाने पर सहमति बनी है। बैठक में संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केशरी, संजीव अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।