ग्राम पंचायत जमगड़ी के देवरी में विधायक देवसर ने अमृत सरोवर के निर्माण का किया भूमि पूजन
जल अभिषेक अभियान प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण अभियान है इसमे सभी का सहयोग जरूरी हैः-विधायक श्री बर्मा
सिंगरौली /जलाभिषेक कार्यक्रम अन्तर्गत अमृत सरोवर निर्माण का भूमिपूजन ग्राम पंचायत जमगडी के देवरी ग्राम देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि जल अभिषेक अभियान को जन अंदोलन बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। उन्होने कहा वर्षा जल के संरक्षण एवं भू जल संवर्धन के क्रियान्वन पर आधारित है इसलिए जल अभियान के दौरान ग्रामीणो को पानी की कमी एवं पानी के संरक्षण के प्रति जागरूक करना एवं इस अभियान से जोड़ना अत्यन्त आवश्यक है। तभी अभियान का सफल क्रियान्वन हो सकता है।
विधायक श्री बर्मा ने कहा कि जल अभिषेक अभियान प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण अभियान है वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए आम लोगो प्रेरित किया जाये। तथा उन्हे वर्षा जल को कैसे संरक्षित किया जाना है इसके संबंध में अवगत कराया जाये।उन्होने कहा कि बहुत से छोटे बड़े नाले जिन में हर समय जल का बहाव होता रहता है उन पर मेड़ बंधन चेकडेम बनाकर पानी को रोकने का कार्य किया जाये।उन्होने कहा कि ऐसे स्थल जहा पर पानी की कमी है वहा पर तालाब या चेकडेम का निर्माण कराया जाये। उन्होने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि पुराने तालाबो को पुनः अस्तित्व में लाने के लिए उनका गहरी करण एवं साफ साफाई श्रमदान के माध्यम से कराने के लिए ग्रामवासी अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घर घर नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेय जल पहुचाने का पुण्य कार्य किया जा रहा है।अब हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि भू जल स्तर को बड़ाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य कर जल संरक्षण करने में अपनी सहभागीता निभये।
जल अभिषेक अभियान के दौरान ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर जल यात्रा निकाली गई तथा मुख्यमंत्री के संबोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया।इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत जमगडी,देवेंद्र पाठक के साथ साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।