बिरकुनिया व सोलन में शिविर आयोजित कर मोरवा थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को किया जागरूक
वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार को सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकुनिया एवं ग्राम सोलन में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जन जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को कानून की बारीकियों के विषय में अवगत कराते हुए महिला संबंधी अपराध एवं बढ़ रहे साइबर अपराध के विषय में सचेत किया। इस दौरान गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि किस प्रकार साइबर ठग नए-नए तरीकों से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसीलिए अपनी बैंक संबंधी जानकारियां और पासवर्ड किसी के साथ भी साझा ना करें। उन्होंने ग्रामीणों को यातायात के प्रति जागरूकता के नशे (नारकोटिक्स) के दुष्परिणाम, एस सी/एस टी एक्ट, ईएफआईआर के विषय में भी जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्हें कानून की विस्तृत जानकारी देकर हर परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी। वही इस जन जागरूकता शिविर में आए कुछ फरियादियों की समस्याएं सुन मौके पर ही उनके निराकरण का प्रयास भी किया। गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे जन जागरूकता एवं जन चेतना अभियान में अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा पुलिस व गोरबी पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जन जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को कानूनी सलाह एवं मदद दी जा रही है। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में ग्रामों के सरपंच, सचिव के साथ आम जन उपस्थित हो रहे हैं।