रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने किया जप्त



सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्र में खनिजो के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए दिन में कार्यालयीन कार्यो को निपटाने के बावजूद अथक परिश्रम करते हुये खनिज अधिकारी ए. के. राय अपनी विभागीय टीम को लेकर दिनांक 15/04/2022  रात्रि में लगातार ग्राम जरौंधा, अमिलवान, खुटार, पिपरझापी, तेलदह, चिनगीटोला, बरगवां, उज्जैनी, बंधा एवं वापस लौटते हुए बलियरी, ओरगाई, करौट, शासन, सिंगरौलिया, गनियारी एवं पचौर क्षेत्र अंर्तगत मौका निरीक्षण कर छापा मार कार्यवाही की गई । 

कार्यवाही दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रांगड़ में खनिज रेत का अवैध परिवहन कर भण्डारण करते हुए सोनालिका ट्रैक्टर नम्बर एमपी 66 ए 6639 पाया गया। जिसे जप्ती कर थाना बैढ़न कोतवाली में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। पूंछतांछ में वाहन चालक राजू पटेल पिता ललतू पटेल निवासी करकोसा के द्वारा बताया गया कि वाहन मालिक बलवंत सिंह निवासी करकोसा के कहने पर हिर्रवाह म्यार नदी से लोडकर अवैध रेत मेसर्स पटेल कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्रोपाइटर राकेश पटेल पिता हिंचलाल पटेल की साइड में गिराने लाया हूं। पटेल कम्पनी को पी आई यू से 2.41करोड़ लागत से मॉडल स्कूल निर्माण करने का ठेका मिला हुआ है, जिनके द्वारा शासकीय निर्माण कार्य मे अवैध रेत ट्रैकटर वालो से खरीदी जा रही हैं। सभी वाहन चालक,वाहन मालिक एवं संबंधित ठेकेदार पटेल कम्पनी के विरुद्ध नवीनतम नियम -मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर को भेजा जायेगा। खनिज विभाग ने कहा है कि यह कार्यवाही निरंतर की जावेगी। उपरोक्त करवाई में नगर सैनिक सुभाष विश्वकर्मा एवं कृष्ण कुमार की भूमिका सराहनीय रही।