सृष्टि महिला समिति ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दिए पंखे




वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा-श्रीमती शशि दुहान के मार्गदर्शन में सोमवार को बैढ़न ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, काम में बढ़ते हुए तापमान के दृष्टिगत 4 नग छत के पंखे दिए गए।महिला समिति के इस प्रयास से लगभग 200 छात्र व छात्रायेँ लाभान्वित होंगे । इस अवसर पर महिला समति की अध्यक्षा श्रीमती दुहान ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकगणों  तथा छात्र-छात्राओं से विस्तार में वार्ता की। कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समित की सदस्याएं श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती संगीता मेहता, श्रीमती प्रीति जैन एवं श्रीमती सीमा अवस्थी उपस्थित रहीं।गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, दैनिक जीवन में स्वच्छता, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन इत्यादि क्षेत्रों में कल्याणकारी कार्य कर रही है।