ग्राम पंचायत धनहां में विधिक साक्षरता शिविर हुआ संपन्न



द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रामजीलाल ताम्रकार ने स्थानीय जनों को किया संबोधित


देवसर,सिंगरौली।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के तत्वाधान में दिनांक 21 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत धनहां में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त विधिक साक्षरता शिविर विधिक प्रतिनिधि जानिशार अख्तर जी के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर अम्बरीश पाठक व अनुरोध शुक्ला द्वारा किया गया।वहीं शिविर आरंभ के दौरान न्यायधीश श्री ताम्रकार द्वारा उपस्थित सभी स्थानीजनों का हालचाल जाना गया तत्पश्चात् न्यायाधीश द्वारा स्थानीय जनों को संबोधित करते हुए विधिक सेवा,नेशनल लोक अदालत,मोटर यान अधिनियम व कानून सम्बन्धित जानकारी दी गई।वहीं न्यायिक अधिकारी द्वारा उपस्थित स्थानीय जनों को अपराध न करने की सलाह देते हुए अनुशासन में रहकर कार्य करने की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वालंटियर द्वारा कानूनी जानकारी देते हुए नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता की जानकारी सहित अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी दी गई।