कोतवाली पुलिस ने चार बाइक चोरों को किया गिरफ्तार



3 लाख 67 हजार कीमत की चोरी की चार बाइक बरामद


वैढ़न,सिंगरौली।  कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों बाइक चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा बाइक चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ३ लाख ६७ हजार कीमत की कुल चार बाइक बरामद की गयी हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश राय पिता चन्द्रमा राय उम्र ३३ वर्ष निवासी शंकर मार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली मप्र द्वारा थाना वैढ़न में अपनी मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर काले रंग की क्र. एमपी ६६ एमडी ९०५८ के गनियारी प्लाजा के पास से फरियादी कमलेश कुमार शाह पिता रामलाल शाह उम्र २७ वर्ष निवासी झलरी थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली मप्र द्वारा अपनी मोटर सायकल बजाज पल्सर क्र. एमपी ६६ एमजे २८४६ के बस स्टैण्ड वैढ़न, महेन्द्र प्रसाद शाह पिता गीताशरण शाह उम्र २५ वर्ष निवासी बेलवार थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली मप्र द्वारा अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे क्रमांक एमपी ६६ एमएच ७०२१ के अम्बेडकर चौक वैढ़न से तथा फरियादी छोटेलाल शाह पिता स्व. किशुन शाह उम्र ३१ वर्ष निवासी गनियारी थाना वैढ़न द्वारा अपनी ग्रे कलर की होण्डा ड्रीम युगा मोटरसायकल क्र. एमपी ६६ एमसी ०१३३ के न्यायालय के सामने से चोरी हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में पृथक पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गयी मोटर सायकल की पता तलाश हेतु रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार पता तलाश कर आरोपी मुन्नीलाल शाह उम्र २२ वर्ष निवासी रजमिलान, ओम प्रकाश शाह पिता बैजनाथ शाह उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम जरहा, सोनू कुमार शाह पिता स्व. देवीशरण शाह उम्र २२ वर्ष निवासी कोटिया थाना माड़ा जिला सिंगरौली के कब्जे से चोरी गयी चार नग मोटरसायकल बरामद कर उपरोक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि सुरेन्द्र यादव, उनि उदयचन्द करिहार, सउनि पप्पू सिंह, पंकज सिंह, प्रआर पंकज सिंह, विजय पटेल, आर. अशोक यादव, अनुप सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर, कमल जागीरदार, महेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।