सीधी में पत्रकारों के ऊपर हुये बर्बरता के विरोध में शिवसेना ने अर्द्धनग्न होकर सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन



वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों सीधी में पुलिस द्वारा पत्रकारों के ऊपर की गयी बर्बरता के विरोध में शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिंगरौली को अर्धनग्न होकर ज्ञापन सौंपा है। 

बताते चलें कि बीते दिन सीधी ज़िले के कोतवाली थाना में पत्रकारों के ऊपर कोई कार्रवाई में अर्ध नग्न फ़ोटो वायरल करने को लेकर शिवसेना जिलाध्यक्ष अशोक साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते हुए माँग की है कि सीधी ज़िले में पत्रकारों के ऊपर हुई बर्बर में दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है जो की ग़लत है। अगर वह दोषी हैं तो उन्हें तत्काल सस्पेंड करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया।  जिलाध्यक्ष अशोक शाह ने आगे कहा कि जिस तरह से देश का चौथा स्तंभ लोगों को सच्चाई के परिदृश्यों को दिखाता है और ऐसे में चौथे स्तंभ का पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक उन पर कार्रवाई करना बिलकुल निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज हम सब ज्ञापन सौंपकर माँग कर रहे हैं कि उन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर शासन इन पर कार्रवाई नहीं करती तो आने वाले दिनों में शिवसेना जिला इकाई समेत सम्पूर्ण भारतवर्ष में 1 बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी