भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद
श्री हनुमान प्राक्ट्योत्सव समिति द्वारा किया गया भव्य भण्डारे का आयोजन
सिंगरौली। श्री हनुमान प्राक्ट्योत्सव समिति द्वारा शनिवार दोपहर रामलीला मैदान वैढ़न में भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। समिति द्वारा इससे पहले शुक्रवार को जिला मुख्यालय वैढ़न में भव्य झांकी व शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। शनिवार की सुबह विधि विधान से पूजनोपरांत सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया जिसके बाद कन्यापूजन कर कन्याओं तथा ब्राह्मणों को भोजन कराया गया इसके पश्चात शाम चार बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया।
भण्डारें में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, व्यापारी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक मण्डल में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त सीएसपी गोविन्द प्रसाद पाण्डेय, अध्यक्ष एस डी सिंह, डॉ. डी.के.मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल, डॉ. आर.डी.पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी, के.डी.सिंह आदि मौजूद रहे।