भारत विकास परिषद द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का किया गया शुभारंभ



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अप्रैल का महीना शुरू होते ही जिले में गर्मी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर में जिस तरह गर्मी अपना कहर बरपा रही है उसे देखते हुये अब राहगीरों के लिए प्याऊ की जरूरत दिखायी देने लगी है। लोगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये भारत विकास परिषद सिंगरौली जिला इकाई विंध्य प्रांत के सौजन्य से जिला मुख्यालय के जिला एवं सत्र न्यायालय  मुख्य गेट के बगल में नि:शुल्क प्याऊ  का  शुभारंभ किया गया।  इस दौरान भारत विकास परिषद सिंगरौली पदाधिकारियों के द्वारा जरूरतमंदों को गुड़ खिलाकर व ठंडा पानी पिलाकर प्याऊ का विधिवत शुभारंभ किया। बताया गया कि उक्त प्याऊ जून माह तक नि:शुल्क जारी रहेगा । उक्त अवसर पर भारत विकास परिषद जिलाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. राय, संरक्षक शुरेंद्र गुप्ता, सचिव मिथिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष  रावेंद्र विक्रम सिंह, सदस्य विनोद द्विवेदी, राजीव लोचन श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, अमित राज, अशोक सिंह, बृजेश शुक्ला, दिलीप सिंह, विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद के द्वारा आये दिन समाज हित में स्व प्रेरित भाव से परिषद में मौजूद सभी पदाधिकरियों के मौजूदगी में कोई भी निर्णय लिया जाता है। कभी मल्हार पार्क में रक्त चाप शिविर लगाकर लोगों की जाँच की जाती है। इस प्रकार की गतिविधियों को करना आज के समय में इतना आसान नही। नेक कार्यों में  परिषद का और आम जनता का भरपुर सहयोग मिलता है। संगठन का कहना है कि आगेे भी जरूरत पड़ने पर समाज हित में कार्य जारी रहेंगे।