दो दिनों से रिलायंस विस्थापित कालोनी नौगढ़ की बंद है विद्युत सप्लाई
भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे रहवासी
सिंगरौली। इस बार गर्मी ने पिछले ७० सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह आने के पूर्व ही पारा आसमान छूने लगा है। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में कूलर पंखे का सहारा लेत हैं परन्तु इस भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौली भी लोगों को परेशान कर रही है। रिलायंस विस्थापित कालोनी नौगढ़ में बंसीधर पाल के घर से दुर्गा प्रसाद पाण्डेय के घर तक कि केबल फाल्ट है जिसके चलते लगभग सैकड़ो घरों की सप्लाई मंगलवार दो बजे से बंद पड़ी हैं। दो दिनों से बिजली बंद होने की वजह से यहां के रहवासी पानी के लिये तरस रहे हैं, इस भीषण गर्मी में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने इस संबंध में कई बार लाईन मैन से संपर्क किया परन्तु अब तक कोई हल नहीं निकल पा रहा है। वहा का केबल पूर्ण रूप से जल चुकी हैं। कई बार निवेदन आवेदन किया गया परन्तु अब तक यहां के रहवासियों को राहत नहीं मिल सकी है।