आग से करोड़ रूपये की इमारती लकड़ी जलकर हुयी खाक, बरगवां वन विभाग कार्यालय में लगी भीषण आग




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां स्थित डीएफओ कार्यालय में रविवार दोपहर १ बजे कार्यालय परिसर में रखी इमारती लकड़ियों में अचानक आग लग गयी जिससे करोड़ो की लकड़ी जलकर खाक हो गयी। 

वनमण्डलाधिकारी बरगवां श्रीमती दया त्रिपाठी ने बताया कि डीएफओ कार्यालय परिसर में करोड़ो रूपये मूल्य की इमारती लकड़ियां रखी थी जिसमें किसी शरारती तत्व द्वारा बाहर से आग की चिन्गारी फेंकी गयी जिस कारण लकड़ियों में आग लग गयी। जब आग ने उग्र रूप धारण कर लिया तब वन विभाग को इसकी भनक लगी। आनन फानन में इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी गयी। सूचना पर जब तक हिण्डालको की फायर ब्रिगेड पहुुुुुुुंची तब तक करोड़ो की इमारती लकड़ियां जलकर खाक हो गयी थी। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग ३ बजे आग पर काबू पाया जा सका। वन विभाग द्वारा फिलहाल आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। 

ज्ञात हो कि सिंगरौली जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बताया जाता है कि पिछले ७० सालों के रिकार्ड को इस साल की गर्मी ने तोड़ दिया है इस कारण जिले में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।