हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष मे निकाली गई शोभा यात्रा, पुलिस रही मुस्तैद




चितरंगी,सिंगरौली। जिले के चितरंगी खंड स्थित ग्राम कोरसर से प्राचीन वर्दी किला तक गत दिवस 9 अप्रैल 2022को धर्म जागरण विभाग जिला संयोजक द्वारा शोभायात्रा निकाल सभा आयोजित की गई है। बता दे  क्र.स्.स्. संगठन के कार्यों में सक्रिय बाबा तिवारी धर्म जागरण विभाग संयोजक एवं गीता प्रसाद तिवारी जिला संयोजक सिंगरौली अपने सहयोगी सत्यनारायण तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, बृजेश जैस्वाल के सहयोग से ग्राम कोरसर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में अपने-अपने अन्य हिंदू सहयोगीयों सहित लगभग सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल एकत्रित किये और गाड़ियों को भगवा ध्वज से सुशोभित कर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में शोभा यात्रा की तैयारी की गई जो यात्रा कोरसर से ग्राम कोठार, आमा पडरी, गुजावल, लाली माटी, मुड़पेली होते हुए प्राचीन गढ़ी वर्दी में विद्यमान मां बर्देश्वरी धाम तक जय माता दी श्री राम का नारा लगाते हुए शोभायात्रा निकाला गया प्राचीन वर्दी किला में मौजूद बर्देश्वरी धाम पहुंच सभा भी आयोजित किया गया सभा मे मौजूद लोगों एवं सहयोगियों को हिंदू धर्म वेद निर्धारण अनुसार पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से हिंदू नव वर्ष की जानकारी दी गई जिस शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्थित बनाए रखने हेतु जितेंद्र वर्मा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चितरंगी के अलावा अपनी अपनी टीम के साथ अनिल उपाध्याय थाना प्रभारी गढ़वा, आरपी सिंह थाना प्रभारी बरगवां के साथ सरकारी ड्यूटी में हमेशा चौकन्ना रहने वाले चर्चित स्थानीय थाना प्रभारी चितरंगी डीएन राज द्वारा चिलचिलाती धूप में आवश्यकता अनुसार पैदल चल बिना किसी घटना दुर्घटना के सुरक्षित तरीके से शोभा यात्रा सभा संपन्न कराया गया जिस शोभायात्रा सभा कार्यक्रम में हिंदू धर्म मानने वाले छोटे बड़े विभिन्न जातियों के बाइक चालक नौजवान दर्शक बच्चे सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।