बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर भाजपा सिंगरौली द्वारा आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम




वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत 14 अप्रैल को संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली ने जिले स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किये। जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश महामंत्री एवं‌ संभाग के संगठन प्रभारी रणबीर सिंह रावत जी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद श्रीमती रीती पाठक, जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव, विधायक रामलल्लू वैश्य, विधायक सुभाष वर्मा तथा पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल द्वारा की गई। कार्यक्रम मे सम्मिलित समस्त अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा बाबा साहेब के राष्ट एवं समाज के लिये दिये गये योगदान को याद किया। अपने उद्बोधन मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणबीर सिंह रावत जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने बाबासाहेब के प्रमुख कार्य स्थलों को पंचतीर्थ का नाम दिया तथा उनका व्यापक रुप से सोंदर्यीकरण कर उन्हें विकसित किया , संसद भवन के परिसर मे बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा लगाकर तथा उनकी जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर बाबा साहेब को सच्चा सम्मान दिया है। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने बाबासाहेब को याद करते हुये कहा कि भारतीय संविधान का जो स्वरूप आज हम सबके समक्ष है उसका श्रृजन बाबासाहेब आंबेडकर जी के नेतृत्व मे ही हुआ था।  कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के प्रभारी दिलीप शाह, जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, किरण सोनी, सरोज शाह, जिला मंत्री विनोद चौबे, सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, देवेश पांडेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलशरण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज अहमद, वरिष्ठ नेता संजीव अग्रवाल, डी एन शुक्ला, अशोक पाठक, हेमंत पांडे, सिंटू पांडेय, फरदीन खान, शुभेन्द्र सिंह,विनीत द्विवेदी, संत कुमार शाह, तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।