रेनुसागर चौकी पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर किया नोटिस चस्पा



 अनपरा/सोनभद्र। अनपरा कोतवाली के रेनुसागर चौकी अंतर्गत पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत गांव में मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा कर दिया। कोतवाल प्रभारी श्रीकांत राय के नेतृत्व में रेनुसागर चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह मय पुलिस बल के साथ न्यायालय के आदेश पर थाने पर पंजीकृत मुकदमा 146/2021 धारा 457,380 अधिनियम में फरार चल रहे परासी निवासी अभियुक्त दिलीप विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा के घर पर गांव में मुनादी कराते हुए ढोल बजवाकर नोटिस चस्पा कर दिया। बता दें कि अनपरा थाने में पंजीकृत मुकदमे में लंबे समय से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा कई बार दबिश देने के बावजूद भी अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है, जिसके चलते न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ढोल बजवाकर आरोपी अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा किया ।