कलेक्टर के द्वारा जनसुनवाई कर आम जन की समस्याओं का कराया गया निराकरण



105 व्यक्तियो ने कलेक्टर दिये अपने समस्याओ का आवेदन पत्र

सिंगरौली/जिले के विभन्न अंचलो से आये हुये 105 व्यक्तियों द्वारा कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं का आवेदन देते हुये जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना को अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मीना  के द्वारा सभी आवेदन पत्रों को गंभीरता पूर्वक सुनाते हुयें कई समस्याओं का निराकरण जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से कराया गया। एवं शेष बचे आवेदनों को संबंधित विभाग की ओर भेजते हुयें समय सीमा में प्रकरणो का निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया।आज के जनसुनवाई के दौरान अधिकाश आवेदन अधिक आई विद्युत बिलो को कम कराने तथा जिले में स्थापित औद्योगिक कंम्पनियो में रोजगार तथा भंत्त दिलाये जाने से संबंधित प्राप्त हुये। जन सुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, तहसीलदार रमेश कोल,डॉ. प्रीति सिकरवार सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।