सिंगरौली- भोपाल ट्रेन को प्रतिदिन चलाने पूर्व मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को लिखा पत्र



कार्यवाहक अध्यक्ष व कांग्रेस प्रदेश सचिव के पत्र को पूर्व मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान में

सिंगरौली। सिंगरौली जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर साथ ही जनता की आवाज को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी व सिंगरौली कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला अथक प्रयास में लगे रहते हैं। फिर एक बार सिंगरौली की आवाज को रेल मंत्री तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं सिंगरौली से भोपाल तक चलने वाली ट्रेन अब पूर्णत बंद है जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी व कार्यवाहक अध्यक्ष रमा शंकर शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करते हुए पत्र देकर अवगत कराया है की सिंगरौली से भोपाल चलने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए ताकि सिंगरौली की जनता को भोपाल तक आने जाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ताकि सिंगरौली की जनता को कोई परेशानी न हो इसे गंभीरता से लिया और रेल मंत्री को पत्र लिखते हुए कहां है कि तत्काल भोपाल से सिंगरौली चलने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए ताकि सिंगरौली की जनता को आने जाने में सुगमता महसूस हो। बताते चले कि  कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल लगातार बेरोजगारों ,विस्थापितों, मजदूरों की आवाज उठाते रहे हैं साथ ही श्री द्विवेदी के द्वारा सिंगरौली की समस्याओं को भोपाल तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है हमेशा सिंगरौली में चाहे माइनिंग कॉलेज की बात रही हो या फिर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एयरपोर्ट, बाई पास सड़क , सिंगरौली के बेरोजगारों को रोजगार देने संबंधी सभी मुद्दों को विधिवत सरकार तक पहुंचाने का काम किया है श्री द्विवेदी ने कहा कि सिंगरौली से भोपाल जाने के लिए काफी परेशानियां सिंगरौली की जनता को झेलनी पड़ती है जिससे भोपाल सिंगरौली ट्रेन को प्रतिदिन चलाना बेहद जरूरी है ।