प्राथमिकता के आधार पर विस्थपितो को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये कोल माईंस : सुभाष वर्मा




एपीएमडीसी सुलियरी कोल माइंस के विस्थापितों के पुनर्वास एवं पुर्नस्थापना हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुयी बैठक


वैढ़न,सिंगरौली। एपीएमडीसी सुलियरी कोल माईंस के विस्थापितो के पुर्नावास एवं पुर्नस्थापना की समीक्षा बैठक  कलेक्टर  राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक  सुभाष बर्मा के गरिमामय उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक मे उपस्थित एपीएमडीसी सुलियरी कोल माईंस के अधिकारियो से अभी तक पुर्नावास एवं पुर्नस्थापना के संबंध में किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात विधायक देवसर श्री बर्मा ने संबंधित कंम्पनी के अधिकारियो को निर्देश दिये कि विस्थापित हो रहे परिवारो को विस्थापन नीति के तहत सभी सुविधाएं मुहैया कराना कंम्पनी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि विस्थापित परिवारो के  स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सालय की व्यवस्था कंम्पनी द्वारा कराई जाये। उन्होने कहा कि विस्थापितो के बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान  करने के लिए विद्यालय तथा वृद्धा पेशन के लिए विस्थापितो को  वृद्धा पेंशन सहित सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने की जिम्मेदारी कंम्पनी की है। उन्होने कहा कि शर्त के अनुसार अन्य मूलभूत सुविधाऐ कंम्पनी द्वारा विस्थापित को मुहैया कराई जाये। उन्होने कहा कि कंम्पनी  विस्थापितो के लिए रोजगार के अवसर उपलंब्ध भी उपलंब्ध कराये।

बैठक मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा निर्देश दिया गया कि पुर्नावास एवं पुर्नस्थापना के कार्य में प्रगति लाई जाये। उन्होने निर्देश दिया कि नवीन विस्थापितो की सूची का जल्द से जल्द प्रकाशन कराये ताकि उन्हे विस्थापन नीति के लाभ प्रदान कराया जा सके। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि पुनर्वास कालोनी में विस्थापित के लिए प्लांटो का आवंटन सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाये।उन्होने कहा विस्थपितो के आवास हेतु राशि का भुगतान समय पर किया जाये। तथा पुनर्वास अनुदान की राशि पशुशाला निर्माण हेतु राशि, परिवहन व्यय की राशि के साथ साथ पात्र विस्थापितो को वृद्धा पेशन का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्टर ने  बेरोजगारो को बेरोजगारी भंत्ते के भुगतान उपलंब्ध कराने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने विस्थापितो की समस्याओ के निराकरण हेतु प्रति माह बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान आए हुये विस्थापितो के विचारो एवं सुझावो को सुना गया।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम देवसर श्री आकाश सिंह, डिप्टी कलेक्टर नीलेश शर्मा, एलडीएम अमर सिंह सहित सुलियरी कोल माईस के अधिकारी उपस्थित रहे।