एनसीएल झिंगुरदा ने चन्द्रपुर में आयोजित किया नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के झिंगुरदा स्थित चिकित्सालय की टीम ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान चंद्रपुर में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जिसमें आस पास के क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श व औषधियों का वितरण किया गया। निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ग्राम चन्द्रपुर में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में 27 पुरुष , 44 महिला तथा 64 बच्चे लाभान्वित हुए । यहाँ पर आए हुए लोगों को कैल्सियम , विटामिन व अन्य दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर के आयोजन में चिकित्सा टीम, कार्मिक विभाग, विद्यालय के शिक्षकों तथा आंगनवाणी कारकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण करती है । इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक भी किया जाता है।