ब्रम्हाकुमारी तपोवन कॉन्प्लेक्स में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन



बच्चों ने  विभिन्न कलाकृतियों से स्वास्थ्य को दर्शाया

सिंगरौली। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रम्हाकुमारी तपोवन कॉन्प्लेक्स में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाद्य संपूर्ण स्वास्थ्य विषय को रंगो द्वारा बच्चों ने  विभिन्न कलाकृतियों से स्वास्थ्य को दर्शाया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में डॉक्टर सुशील चंदेल एवं अमित राज काइट्स राइस स्कूल के निर्देशक उपस्थित रहे । डॉक्टर सुशील चंदेल ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए बच्चों को स्वास्थ्य विषय पर  समझाते हुए कहा की हमें शारीरिक स्वच्छता, शुद्ध भोजन एवं नियमित व्यायाम को अपनी जीवनशैली में अपनाएंद्य साथ ही साथ मन को शुद्ध शांत रखना अति आवश्यक है जिसके   लिए ब्रह्माकुमारीज बहुत बड़ा कार्य कर रहा हैंद्य ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा इस संस्था में कोई डिग्री नहीं मिलती बल्कि यहां जीवन जीने की कला सिखाई जाती है और राजयोग द्वारा मन को स्वस्थ रखने की विधि बताई जाती हैद्य साथ ही उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने के बारे में बताया क्योंकि आजकल बच्चे मोबाइल फोन के अधीन हो चुके हैं और यह बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहा हैद्य इसके अतिरिक्त अमित राज जी ने बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली और अनुशासित जीवन जीने का निर्देश दिया।

ब्रह्मा कुमारीज सिंगरौली की क्षेत्रीय संचालिका बीके शोभा बहन जी ने सभी की कला की प्रशंसा करते हुए उनको स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया कि सकारात्मक सोच के द्वारा ही हम अपने मन को ठीक रख सकते हैंद्य वर्तमान समय चाहे बच्चे हो बूढ़े हो या युवा हो सभी तनाव से ग्रसित होते जा रहे हैंद्य जिसका मूल कारण है नकारात्मक सोच इसलिए नकारात्मकता के बीज मात्र को भी अपने मन में पनपने ना देंद्य वरना वह वृक्ष का रूप ले लेता है जिसके कारण स्वस्थ हो पाना बहुत मुश्किल हो जाता है द्यअत: इसका असर हमारे तन पर भी पड़ता है जिसके कारण हजारों बीमारियां जगह बना लेती है डॉक्टर भी कहते हैं कि 99त्न बीमारियां मानसिक तनाव के कारण होती हैद्य शोभा बहन ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि राजयोग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं जिससे हमारा मन सकारात्मक शांत और शक्तिशाली होगा ऐसा कहते हुए उन्होंने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया। अंत में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम सुरभि श्रीवास्तव (जयंत) का स्थान रहा द्वितीय स्थान एकता अग्रहरि (जयंत) तृतीय स्थान राधा विश्वकर्मा (नवानगर) एवं कोमल पनिका (विंध्यांचल सोसायटी) का रहा अतिरिक्त पुरस्कार भी बच्चों को दिए गएद्य सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एनटीपीसी विंध्य नगर नवानगर शक्तिनगर विंध्यांचल सोसायटी से भी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लियाद्य अंत में सभी बच्चों को प्रसाद एवं सौगात भी दी गई।