विटामिन डी बचा सकता है कोरोना के गंभीर संक्रमण से



नई दिल्ली । ताजा रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन डी आपको कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचा सकता है। कोरोनावायरस (कोविड-19) से बचाव को लेकर हुई एक नई स्टडी के मुताबिक वायरस के गंभीर संक्रमण की रोकथाम में विटामिन डी की भूमिका पाई गई है। स्टडी के अनुसार, शरीर में विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा रहने से न सिर्फ संक्रमण को गंभीर होने से रोका जा सकता है, बल्कि मौत के खतरे से भी बचाव हो सकता है।

यह निष्कर्ष एक अंतरराष्ट्रीय स्टडी के आधार पर निकाला गया है। यह स्टडी आयरलैंड के ट्रिनिटी कालेज , स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी और चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के एक ग्रुप की ओर से की गई है। स्टडी में विटामिन डी के कई लेवल पर गौर किया। जिस बेस्ड पर रिसर्च करने वालों ने कहा कि विटामिन डी कोरोना की गंभीर बीमारी और मौत से बचा सकता है।झेजियांग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जू ली ने कहा, 'हमारी स्टडी विटामिन डी सप्लीमेंट के इस्तेमाल का समर्थन करती है।

इसके सेवन से न सिर्फ हड्डियों और मांसपेशियों की सेहत को दुरुस्त रखा जा सकता है बल्कि कोरोना के खिलाफ सुरक्षा भी मुहैया हो सकती है।Ó इस स्टडी से जुड़े ट्रिनिटी कालेज की प्रोफेसर लीना जगागा ने कहा, 'कोरोना को लेकर किए गए परीक्षण में विटामिन डी सप्लीमेंट को सुरक्षित पाया गया है। यह बचाव का किफायती तरीका हो सकता है।Ó पहले के अध्ययनों से विटामिन डी की कमी और कोरोना के बीच संबंध की बात पहले ही सामने आ चुकी है। जानकारी के मुताबिक, जब हम सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं तो शरीर खुद ही विटामिन डी बनाने लगता है। यही वजह है कि इस विटामिन को सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है। हालांकि, कुछ खाद्य पदार्थ हैं जिनमें विटामिन डी मौजूद होता है। उदाहरण के तौर पर सैल्‍मन, लिवर ऑयल, टूना, एग योक, मशरूम, गाय का दूध, सोयाबीन मिल्‍क, ऑरेंज जूस, ओटमील आदि के सेवन से शरीर में विटामिन डी की आपूर्ति की जा सकती है।

इसके अलावा आप विटामिन डी के सेप्‍लीमेंट आदि का भी सेवन कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना काल में शरीर को स्वस्थ रखना सबसे पहला काम है और अगर आप लंबे समय तक बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दूसरे जरूरी विटमिंस और पोषक तत्वों की तरह ही विटमिन डी को भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। विटामिन डी का सबसे बड़ा नेचुरल सोर्स सनलाइट है। इसलिए हड्डियों, मासंपेशियों और दांतों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए विटमिन डी की जरूरत होती है।