श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय में निकाली गयी भव्य झांकी, शोभायात्रा








वैढ़न,सिंगरौली। श्री हनुमान प्राट्योत्सव समिति वैढ़न के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार शाम को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गयी । 

शोभायात्रा होटल सत्या इंटरनेशनल से प्रारंभ होकर  पुराने यातायात तिराहा, थाना रोड, अम्बेडकर चौक से काली मंदिर रोड होते हुये मेन रोड मस्जिद तिराहे से तुलसी मार्ग होते हुये रामलीला मैदान पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। 

इस दौरान भगवान हनुमान की वेशभूषा में सजे श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान व जय श्री राम के नारे लगाये। शोभायात्रा के दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही। जगह जगह पर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली थाना बैढन सहित मोरवा, विध्यनगर, नवानगर, यातयात थानों के साथ - साथ जिले की रिजर्व पुलिस बल  जिले के चौकी प्रभारी आस-पास के थानों की पुलिस मौजूद रही । इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने भगवा पोषाक पहने गगनभेदी जय श्री राम के नारे लगाते एकता का संदेश दिये । इस दौरान जगह-जगह समाजसवियों के द्वारा पीने का पानी एवं नाश्ते का प्रबंध किया गया था,वहीं मस्जिद तिराहे पर शोभा यात्रा के दौरान जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह, सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, एएसपी अनिल सोनकर, सिंगरौली तहसीलदार रमेश कोल, सीएसपी देवेश पाठक शहरी क्षेत्र थाना के चारों टीआई, अरुण पाण्डेय, यूपी सिंह, मनीष त्रिपाठी रावेंद्र द्विवेदी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही । कार्यक्रम में श्री हनुमान प्राकट्योत्सव समिति संरक्षक गोविंद प्रसाद पाण्डेय, अध्यक्ष एसडी सिंह, बीरेंद्र गोयल, ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. आरडी पाण्डेय, डॉ डीके मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, बबलू सिंह, बृजेश शुक्ला सहित पदाधिकारी सदस्यगण भारी संख्या में मौजूद रहे ।