एनसीएल में भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास पर दिया जा रहा प्रशिक्षण



सिंगरौली। मंगलवार से नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के सीईटीआई में स्थित एमडीआई भवन में भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास विषय की बारीकियों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ है। इस कार्यक्रम में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में भूमि एवं राजस्व विभाग में कार्यरत वरिष्ठ व युवा अधिकारी तथा सर्वेयर सहित लगभग 25 लोग हिस्सा ले रहे हैं।

इस कार्यक्रम में भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास के क्षेत्र में देश की जानी मानी विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) रेशमी नायर एनसीएल कर्मियों के साथ उक्त विषय पर गहन चर्चा कर रही हैं। डॉ॰ नायर हैदराबाद स्थित प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास प्रबंधन से संबन्धित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीएमएलएआरआर) में बतौर निदेशक अपनी सेवाएँ दे रही हैं। इस कार्यक्रम में सिंगरौली परिक्षेत्र में भूमि एवं राजस्व से संबन्धित मुद्दों, विस्थापन एवं पुनर्वास के विधिक व सामाजिक पहलुओं, सामाजिक-आर्थिक बदलाव जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की जा रही है। गौरतलब है कि एनसीएल प्रबंधन के विस्थापन व पुनर्वसन जैसे मुद्दों को लेकर काफी संवेदनशील है और पूरी गंभीरता के साथ जन प्रतिनिधि,जिला प्रशासन व आम जनता के सहयोग से इन मुद्दों को सुलझा रहा है।  इसी क्रम में देश के जाने माने विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है जिससे बेहतर ढंग से इन मुद्दों को हल किया जा सके और कंपनी निर्बाध रूप से देश की ऊर्जा आकांक्षाओं के अनुरूप कोयला उत्पादन व प्रेषण करती रहे।