आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत



वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशनुसार अपर कलेक्टर श्री डी.पी. बर्मन के द्वारा तहसीलदार सिंगरौली के प्रस्तावनानुसार घटना दिनांक 1 जनवरी 2022 को  उपेन्द्र कुमार सिंह विन्ध्यनगर से ड्यूटी करके घर वापस आ रहे थे तभी ग्राम डिग्घी मुख्य मार्ग पर सायकल एवं टैम्पो का एक्सीडेंट हो गया। उपेन्द्र कुमार सिंह की हीरावती चिकित्सालय में 2 जनवरी को  उपचार के दौरान मृत्यु होने पर  निकटतम वारिस पत्नी सलित कुवंर निवासी ग्राम डिग्घी रूपये 15 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तहसीलदार सिंगरौली के प्रस्तावनानुसर तैमूर सिद्दीकी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर निकटत वारिस पत्नी रेहाना बानो निवासी ग्राम गहिलगढ़ पश्चिम तहसीन वा जिला सिंगरौली को रूपयें 15 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग वल्लभ भवन भोपाल ज्ञाप अनुसार सड़क दुर्घटना मे मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस रूपये 15 हजार अधिकतम सहायता राशि उपलंब्ध कराने कर प्रावधान दिया गया है।