चार दिवसीय सिंगरौली महोत्सव आयोजन के संबंध में कलेक्टर ने की समीक्षा




वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में चार दिवसीय सिंगरौली महोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियो सहित एनसीएल, एनटीपीसी एवं औद्योगिक कम्पनियो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि कोराना संक्रमण काल के दौरान विगत वर्षो में सिंगरौली महोत्सव का अयोजन नही किया जा सका था। उन्होने कहा कि सिंगरौली महोत्सव इस वर्ष 24 मई से 27 मई तक मनाया जायेगा।

 उन्होने बताया कि महोत्सव का आगज जिले के स्थापना दिवस  24 मई से प्रारंभ होकर 27 मई गौरव दिवस तक चलेगा। इस दौरान कई सस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव में बाहरी कलाकरो के साथ साथ जिले के कालकारो द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी जायेगी। कलेक्टर के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक मे उपस्थित विभिन्न औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारियो से कार्यक्रम के संबंध में सुझाव लिए गये। तथा बैठक में उपस्थित अधिकारियो से कलेक्टर ने आपेक्षा किया कि जो दायित्व उन्हे सौपे गये है उन्हे समय सीमा मे पूर्ण किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बैठक के दौरान कार्यक्रमो के वृहद आयोजन हेतु तैयार की गई रूप रेखा का अंतिम रूप दिया जायेगा जिन अधिकारियो को कार्यक्रम के आयोजन हेतु दायित्व सौपा गया है वे समय पर कार्यो को पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, नीलेष शर्मा, एसडीएम ऋषि पवार सहित जिलाधिकारी तथा औद्योगिक कम्पनिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।