कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में प्रदूषण रोकने के दिये निर्देश



राजस्व अधिकारी प्रकरणो का समय सीमा में करे निराकरण:कलेक्टर

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  राजस्व अधिकारी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ से संबंधित प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। संबंधित प्रकरणो के निराकरण हेतु पिछले संप्ताह राजस्व बैठक के दौरान दिये गये निर्देशो का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करे। तथा उपखण्ड अधिकारी अपने अपने उपखण्डो में बड़ते प्रदूषण के रोकथाम हेतु संबंधित परियोजनाओ के साथ साथ कोल ट्रन्सपोर्टरो, क्रेसर संचालको से प्रदूषण से निजात हेतु एनजीटी द्वारा जारी गाईड लाईन का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियो को दिया गया। जिले में बड़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने एवं कोल परिहवन में लगे वाहनो तथा पावर प्लांटो से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा कड़े निर्देश देते हुये राजस्व अधिकारियो को कहा कि अपने उपखण्डो में सघनता के साथ आकास्मिक रूप से कोल ट्रन्सपोर्ट वाहनो की लगातार मानीटरिंग करे कि कोयले का परिहवन करने वाले वाहनो द्वारा  एनजीटी द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार कोल परिवहन किया जा रहा है कि नही। इसी तरह से राखड़ का परिहवन करने वाले वाहनो की भी मानीटरिंग करें। उन्होने निर्देश दिया कि एनजीटी द्वारा जारी गाईड लाईन का उल्लघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करे।

 कलेक्टर ने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो मे महिला उत्पीड़न करने वालो सहित भू माफिया, शराब माफिया, राषन की कालाबाजारी करने वाले अपराधियो को चिन्हित कर दो दिवस के अंदर सूची प्रस्तुत करे ताकि इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके। उन्होने धारा 122 107/17 के लंबित प्रकरणो की तहसीलवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रकरणो के निराकरण हेतु त्वारित कार्यवाही किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में देख कि उनके क्षेत्र में कोई चटफण्ड कंम्पनी व्यापार तो नही कर रही अगर जानकारी मिले तो संबंधित चिटफण्ड कम्पनी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करे।बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी स्वंय रूचि लेकर शिकायतो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।

  कलेक्टर ने 50 दिवस की लंबित शिकायतो के साथ ही 100 दिवस एवं तीन सौ दिवस एवं पॉच सौ दिवस की लंबित शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि संतुष्टि पूर्वक शिकायतो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि खाद्यान से संबंधित जो शिकायते लंबित है उपखण्ड अधिकारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से लंबित शिकायतो की सूची प्राप्त कर अपने स्तर से शिकायतो का निराकरण कराये। उन्होने कहा कि पोर्टल में कुछ ऐसी शिकायते पोर्टल में दर्ज है कि पात्रता होते हुये भी राशन बिक्रेता द्वारा हितग्राहियो को खाद्यान नही दिया जा रहा है ऐसी शिकायतो का उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से जॉच कराये यदि शिकायत सही मिली तो संबंधित राशन बिक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये।

 कलेक्टर ने मुख्यमत्री भू आवासीय अधिकार योजना के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि पात्र हितग्राहियो को समय सीमा में लाभ प्राप्त कराये। निर्धारित मापदण्ड के अनुसार आवंटित किये जाने वाले प्लाटो का ले आउट तैयार कराये। प्लाटो में आवागमन हेतु 6 मीटर की सड़क भी रहे। उन्होने नल जल योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नल जल योजना के कार्य में प्रगति लाये तथा हैन्डपंम्पो के संबंध में शिकायते मिली है कि कुछ व्यक्तियो के द्वारा सरकारी हैन्डपम्पो का अतिक्रमण कर नीजि करण कर लिया गया है ऐसे व्यक्तियो से हैन्डपंम्पो को अतिक्रमण मुक्त कराये तथा इनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराये। कलेक्टर निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये किसी भी क्षेत्र मे पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए तत्काल कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें बैठक के दौरान गेहु उपार्जन की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देश देते हुये कहा कि अभी तक बड़े रकबो का भौतिक सत्यापन का कार्य लक्ष्य के अनुसार नही किया गया है। राजस्व अमला अपने अपने क्षेत्रो के बड़े रकबो का भौतिक सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा  कि गेहु उपार्जन का कार्य खरीदी केन्द्रो में आज प्रांरभ हो गया है सभी केन्द्रो में पेयजल छाया की समुचित व्यवस्था की जाये ताकि किसानो की किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होने कहा कि किसानो द्वारा स्लाट बुक कराने के लिए गावो में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाये। 

कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रगति की समीक्षा करते हुये जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो सहित नगर निगम आयुक्त निर्देश दियो आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियो का लक्ष्य के अनुसार बनाये जाने की कार्यवाही करे। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्रो के रोजगार सहायक जिनके द्वारा अपने क्षेत्रो में निर्देश के बावजूद भी आयुष्मान कार्ड नही बनाये जा रहे उनका सात दिवस का मान देय काटा जाये।कलेक्टर ने 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो को कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि डीपीसी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं वैक्सीनेशन में लगे कर्मचारी लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही 15 से 18 वर्ष के जिनका टीकाकरण हो गया दूसरे डोज का समय हो गया है उनका भी दूसरे डोज का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।

उन्होने शहरी क्षेत्र में प्रिकाशन डोज की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण अपने अपने विभागो में कराया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, नीलेश शर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, प्रभारी तहसीलदार डॉ. प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह,खनिज अधिकारी ए.के राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन,एलडीएम अमर सिंह,खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी, जिला परिहवन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।