सरकार की मंशा है कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे: अजय पाठक




जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया देवसर में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ,विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपलब्ध करायी गयी दवा


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतरगत ग्रामीण क्षेत्र तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा का लाभ पहुंचाने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज दूसरे स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य  देवसर  में किया गया। मेले का विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय पाठक ने किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी देवसर श्री आकाश सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन,तहसीलदार दिव्यां सिंह, ब्लाक मेडिकल आफिसर सीएल सिंह आदि उपस्थित रहे।

  मुख्य अतिथि की आशंदी से बोलते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पाठक  ने कहा कि लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दें। स्वास्थ्य मेले में आई डॉक्टरों की टीम गंभीर रोगियों की ठीक से जांच कर उन्हें उपचार की सुविधा दे। मेले में आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आईकार्ड भी बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति को एक साल में 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा मिलती है। उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से बंचित न रहे देश के प्रधानमंत्री सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते करते हुये आयुष्मान कार्ड योजना बनाई है। जिसका लाभ लेकर  जिले के हजारों रोगियों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़े अस्पतालों में 5 लाख तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा का लाभ उठा रहे है। उन्होने आग्रह किया कि मेले में आने वाले सभी आमजन पात्रता के अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।   

 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में हर रोग के विषय विशेषज्ञ के द्वारा आम जनता की नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध करा रहे है।आप सब अपना पंजीयन कराते हुये स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाऐ। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के मंशानुसार सब को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के सभी विकास खण्डो में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।आज के मेले मे जहा स्त्री रोग विशेषज्ञ,, नेत्र रोग विशेषज्ञ,, दंत रोग विशेषज्ञ, गर्भवती माताओ के स्वास्थ्य संबंधित जॉच, कोविड टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, डिजिटल हेल्थ कार्ड, मानसिंक स्वास्थ्य परीक्षण, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टी.बी की जॉच सहित विभिन्न रोगो की जॉच कर ईलाज उपलंब्ध कराया जा रहा है। वही दिव्यांगो का परीक्षण कर उन्हे मेडिकल सर्टिफिकेट उपलंब्ध कराया जा रहा है। एक ही छत के नीचे कई मर्जो को परीक्षण विषय विशेषज्ञ, डाक्टरो द्वारा कर उनका ईलाज किया जा रहा है। उसका आप सब अधिक से अधिक लाभ उठाये। स्वास्थ्य शिविर में 1684 व्यक्तियो का पंजीयन कर उनका स्वास्थ्य एवं उपचार किया गया। शिविर में वरिष्ट चिकित्सक डॉ. आर.बी सिह, डॉ. बालेन्दु साह, डॉ.अतुल तोमर, डॉ. उमेश सिंह,डॉ. अशीष पाण्डेय, डॉ. विजय सिंह, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग प्रवेश मिश्रा, सहित आयुष विभाग की टीम, रेडक्रास के टीम उपस्थित रही।