ब्रह्माकुमारीज के प्रशासन वर्ग के पूर्व अध्यक्ष राजयोगी ब्रह्मा कुमार महेंद्र के पुण्य स्मृति दिवस पर प्रशासन सम्मेलन का हुआ आयोजन




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भोपाल जोन के पूर्व निर्देशक व ब्रह्माकुमारीज के प्रशासन वर्ग के पूर्व अध्यक्ष बाल ब्रह्मचारी राजयोगी ब्रह्मा कुमार महेंद्र भाई साहब के 13वी  पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित प्रशासन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  एनटीपीसी विंध्यानगर से डीजीएम एचआर मंगला हरिनंदन  व एनटीपीसी विंध्यानगर से मिसेस सीनियर मैनेजर अपर्णा सिंह उपस्थित रहें । कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया  कार्यक्रम के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय संचालिका बीके शोभा बहन द्वारा प्रशासन एवं सुशासन का उल्लेख करते हुए बताया गया की प्रशासन समाज की नीव होती है, अगर किसी घर में, संस्था में, ऑफिस में प्रशासन नहीं तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हो जाता है इसलिए प्रशासन में बैलेंस होना बहुत जरूरी होता है बैलेंस हार्ड और फ्लैक्सिबल का लव और लॉ  का अगर व्यक्ति ज्यादा सख्त हो जाएगा हार्ड  हो जाएगा तो प्रशासन ठीक से नहीं चलेगा ऐसे ही ज्यादा फ्लैक्सिबल होना भी प्रशासन के लिए नुकसान दायक हो सकता है इसलिए प्रशासकों को बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है साथ ही उनमें समग्र दृष्टिकोण होना बहुत जरूरी है केवल काम के बारे में सोचना या सिर्फ फायदे के बारे में ही सोचना इसे सही प्रशासन नहीं कहेंगे अच्छे सफल प्रशासन के लिए अपने कर्मचारियों के बारे में सोचना उनके समस्याओं को समझना विनम्रता पूर्ण व्यवहार करना यह बहुत जरूरी है।  प्रशासन का मतलब होता है सबसे पहले स्व पर शासन क्योंकि अगर जिस व्यक्ति का स्वयं पर शासन नहीं है और वह दूसरों पर शासन करने की कोशिश करता है तो वह प्रशासन केवल थोड़े समय के लिए ही रहता है बाद में वही कर्मचारी साथी विद्रोह करेंगे नाराज होंगे और आपको रिजेक्ट कर देंगे इसलिए कंट्रोलिंग, रूलिंग पावर  पहले स्वयं पर जरूरी है स्वयं प्रशासन मतलब अपनी कर्म इंद्रियों पर शासन हाथ आंख नाक मुंह कान और अपने मन पर शासन यह प्रशासन हम तभी कर सकते हैं जब हम राजयोग  का अभ्यास करें बिना राजयोग के अभ्यास के स्व पर शासन संभव नहीं इसलिए जितना हम ईश्वर को याद करेंगे राजयोग  का अभ्यास करेंगे परमपिता परमात्मा से शक्तियां अपने अंदर भरेंगे तो हमारे अंदर सेल्फ कंट्रोलिंग  और रूलिंग पावर आएगी तभी हमारे अंदर हैंडलिंग पावर भी आएगी और डिसीजन मेकिंग पावर भी आएगी जो डिसीजन हम 3 घंटे में लेते हैं यह पूरा दिन लगा देते हैं वह मात्र 5 मिनट में भी हम ले सकते हैं यह कला हमारे अंदर आ जाएगी तो आप सभी राज योग का अभ्यास करें यह शुभकामनाएं देते हुए वाणी पर विराम दिया । एनटीपीसी विंध्यानगर से मिसेस सीनियर मैनेजर अपर्णा सिंह जी द्वारा गुड गवेर्नेंस एंड स्ट्रेस फ्री मेनेजमेंट के बारे में बताया साथ ही बीके पिंकी बहन द्वारा स्वागत किया गया , प्रतिक्षा बहन द्वारा इस विद्यालय का परिचय दिया गया, बीके हेमलता बहन द्वारा मनोबल बढ़ाने की शिक्षा दी गई साथ ही बीके अंजू बहन द्वारा आत्मा एवं परमात्मा का परिचय बताते हुए बहुत ही सुन्दर कॉमेंट्री के माध्यम से राजयोग का अभ्यास कराया गया।  कार्यक्रम में 100 से अधिक सहभागीयों ने भाग लिया जिसमें सीआईएसएफ के जवान व अन्य भाई-बहन लाभान्वित हुए कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा भोजन कराया गया।