रेंजर पचास हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रेत परिवहन में जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए मांग रहा था घूस



शहडोल। शहडोल जिले के जयसिंह नगर के रेंजर महेंद्र सिंह यादव को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने कार्रवाई की है। ये रिश्वत अवैध रेत के खनन मामले में पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में मांगी गई थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि ग्राम ठैगहरा तहसील जयसिंहनगर के पुलिस उपनिरीक्षक कृष्णकांत तिवारी ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके परिचित अरविंद सिंह परिहार घर की छपाई के लिए अपने व अपने परिचित कृष्ण कुमार तिवारी के ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर बीते 6 अक्टूबर को ग्राम ठेगहरा में अपने खेत से मिट्टी लेने गया था। वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली रेत परिवहन की आशंका में जब्त कर लिए थे। इन्हें छोड़ने के नाम पर रेंजर महेंद्र सिंह यादव रिश्वत मांग रहा था।कृष्णकांत तिवारी ने लोकायुक्त को बताया कि पहले प्रति ट्रैक्टर 50- 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। जब उसे ये रकम नहीं मिली तो रेंजर ने रेत चोरी का केस बना दिया। जब पुलिस उपनिरीक्षक कृष्णकांत तिवारी ने रेंजर से बात की तो उसने कहा कि ट्रैक्टर छुड़वाना है तो डेढ़-दो लाख रुपये देने पड़ेंगे। लोकायुक्त ने शिकायत को पड़ताल में सही पाया। लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने सोमवार को वन परिक्षेत्र कार्यालय जयसिंहनगर परिसर स्थित शासकीय मकान में कार्रवाई की है। रेंजर को पचास हजार लेते गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि रेंजर ट्रेनिंग पीरियड में है इसके बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है।