अवैध रेत परिवहन में लिप्त टै्रक्टर को बंधौरा पुलिस ने किया जप्त
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार रात बन्धौरा पुलिस ने नदी से अवैध तरीके से रेत को ग्रामीण अंचल में परिवहन करते समय जप्त कर कार्यवाही की है। अंदेशा जताया जा रहा है इनके द्वारा लंबे समय से चौकी क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर ग्रामीण अंचलों में बेचा जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि गस्त के दौरान बन्धौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम राजमिलान के पास से एक ट्रैक्टर अवैध रेत लोड कर परिवहन करने में लगा है। जिसपर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के सतत निगरानी एवं माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम राजमिलान गरनिदी मेनरोड पुलिया के समीप रेत से लदे बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर को रोका। जहां पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 93/22 धारा 379, 414 भादवी एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करा लिया है। पुलिस द्वारा जप्त की गई बालू की कीमत करीब 4 हजार, वहीं जप्त ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख आंकी गई है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा के साथ प्रधान आरक्षक अनंतलाल प्रजापति, अमित जायसवाल, आरक्षक प्रवीण तिवारी, रविनन्दन तोमर एवं राहुल की अहम भूमिका रही।