कचरे के ढेर में मिला नवजात बालिका का शव
कुत्तों ने नोचा, माता-पिता ने कहा- बच्ची मृत पैदा हुई थी इसलिए सुनसान जगह पर छोड़ा
सीहोर /काल चिन्तन
-------------
सीहोर के जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात बालिका का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला है। उसे कुत्तों ने नोच दिया है। पुलिस ने शव मॉर्चुरी में रखवाया है। नवजात को फेंकने वाले माता-पिता का पुलिस ने पता लगा लिया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि अस्पताल परिसर की एक गली में नवजात का शव पड़ा है, जिसे कुत्ते नोच रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का क्षत-विक्षत शव कब्जे में लिया। मौका पंचनामा बनाया। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, फिलहाल उसे अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। नवजात शव बालिका का होने से पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। जांच की जा रही है। बालिका को कुत्तों ने भी नोच दिया था, जिससे उसके अंग क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने पड़ताल कर बालिका के माता-पिता का भी पता लगा लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बच्ची मृत ही पैदा हुई थी, इसलिए सुनसान जगह पर छोड़ दिया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।