मां ज्वालामुखी दिव्यांग शिक्षा समिति द्वारा नि:शुल्क प्याऊ की शुरुआत



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। आदि शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मेले में नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन रविवार को नगर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, एनसीएल खड़िया स्टाफ अधिकारी एके टोप्पो, एनटीपीसी एजीएम एचआर बिजोय सिकदर, एनसीएल खड़िया कार्मिक प्रबंधक पाड़ी पंकज पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, मेला सेवा समिति अध्यक्ष आशीष चौबे, छठी लाल केसरवानी, वीरेंद्र पाठक, राजकुमार सिंह, सतीश तिवारी एवं समस्त मेला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।मां ज्वालामुखी दिव्यांग शिक्षा समिति के कार्यकर्ता छठी लाल केसरवानी ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से समिति द्वारा हर चैत्र नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की सेवा नि:शुल्क प्याऊ लगाकर कर रहा है। कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों तक मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार नि:शुल्क मेले के आयोजन से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। आदि शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन देश के आजादी से पूर्व सन 1942 से चला आ रहा है और मंदिर का इतिहास लगभग 500 वर्ष से भी पुराना है। सोनभद्र जिले की सीमा से लगने वाले चार राज्यों बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र मां ज्वालामुखी मंदिर रहा है और नवरात्रि के दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं।