सप्ताह भर में आधा सैकड़ा तेज रफ्तार वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही



 सिंगरौली। शहर को सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने हेतु यातायात पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा  थाना यातायात को प्रदाय इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से आज दिनांक को यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय  वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  देवेश पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से कार्यवाही की गई जिसमें निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गयी। सप्ताह भर से चल रहे उक्त अभियान में  आधा सैकड़ा से अधिक तेज रफ्तार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। 

 सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना है इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को 500 मीटर दूर से ही ट्रैक कर लेता है और उनका चालान जनरेट कर देता है साथ ही थाना यातायात में बस ऑपरेटरों की बैठक आयोजित की गई जिसमें बस स्टैंड में बसों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करना तेज गति से बसों को ना चलाना आदि विषय पर पर चर्चा कर समझाइश दी गई।