न्यायालय परिषद में बने हनुमान मंदिर से घंटा हुआ चोरी,अधिवक्ता संघ देवसर ने रात्रि ड्यूटी कर रहे भृत्य पर लगाए आरोप



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 22 अप्रैल 2022 को रात्रि में न्यायालय परिसर में बने हनुमान मंदिर से भारी भरकम घंटे को चोरों ने पार कर दिया।जिसके संबंध में अधिवक्ता संघ देवसर ने ड्यूटी कर रहे भृत्य सुनील कुमार पटेल पर आरोप लगाते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश को आवेदन पत्र देकर बताया कि न्यायालय परिसर के अंदर कई बार अधिवक्ताओं के बैठने की कुर्सी टेबल व पंखा आदि चोरी हो चुका है जिसकी शिकायत न्यायालय प्रभारी अधिकारी के समक्ष समय-समय पर लिखीत मौखिक की जाती रही।किंतु शिकायत के बावजूद भी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।वहीं किसी प्रकार की कार्यवाही न होने के कारण ड्यूटी कर रहे कर्मचारी निरंकुश रहने लगे। गौरतलब हो कि दिनांक 22 अप्रैल 2022 की रात्रि में न्यायालय के भृत्य सुनील कुमार पटेल ड्यूटी में थे और ड्यूटी के दौरान ही उनकी उपस्थिति में परिसर में स्थित हनुमान मंदिर का भारी-भरकम घंटा चोरी हो गया।वहीं अधिवक्ता संघ ने बताया कि जब दिनांक 23 अप्रैल 2022 को 11:00 बजे दिन हम लोगों ने मंदिर के पुजारी को बुलाकर पूंछा कि पूजा के मंदिर का घंटा कैसे चोरी हो गया तब पुजारी ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को जब हम संध्या आरती करने बाहर निकले तो भृत्य सुनील कुमार पटेल मुझसे ₹200 मांग रहा था मेरे पास रुपया नहीं था तो मैंने नहीं दिया,तब भृत्य द्वारा यह कहा गया कि हम देख लेंगे।वहीं जब अधिवक्ता संघ ने उक्त कर्मचारी से चोरी के संबंध में जानकारी चाही तो वह वाद विवाद व लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो गया।अधिवक्ता संघ का यह आरोप है कि हमें कई लोगों से यह जानकारी मिली है कि उक्त कर्मचारी का बाहरी असामाजिक तत्त्वों से काफी घनिष्ठ संबंध है जो सभी रात्रि में न्यायालय परिसर में एक साथ बैठकर मदिरापान व गैर सामाजिक कार्य करते हैं।ऐसी स्थिति में उक्त कर्मचारी व उसके साथियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। वहीं अधिवक्ता संघ ने चोरी गये उपरोक्त मंदिर का घंटा अधिवक्ताओं की कुर्सी टेबल सहित अन्य सामग्रियों की तहकीकात कराते हुए उक्त व्यक्ति पर अविलंब उचित कार्यवाही किए जाने हेतु प्रभारी अधिकारी को आवेदन पत्र सौंपा है।