दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई, हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए मकानों को फिर से बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री शिवराज



भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दावा किया कि खरगोन में शांति है। दंगाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ में 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में सरकारी सहयोग से इन घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। दरअसल, रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया और फिर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपितों की दुकानें और मकान पर बुलडोजर चलाया।  समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दंगाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ में 10 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिन्हें सरकारी सहयोग ने बनाया जाएगा। जबकि 70 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी मरम्मत कराई जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जख्मियों का इलाज मुफ्त होगा।

दंगाइयों से वसूला जाएगा पैसा: मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि हम 16 लोगों की आजीविका के स्रोत का पुनर्निर्माण करेंगे, जिन्हें पूरी तरह से नुकसान हुआ। नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। अभी सरकार मदद करेगी और फिर दंगाइयों से वसूला जाएगा। संकट की इस घड़ी में किसी को अकेला नहीं छोड़ेंगे। सरकार उनके साथ खड़ी है। 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: इसी के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से हम फिर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू कर रहे हैं। 21 अप्रैल को पहला कार्यक्रम सीहोर ज़िले से शुरू होगा। मैं खुद उसमें जाऊंगा। 38,000 रुपए की सामाग्री दी जाएगी। 11,000 का चेक, 6,000 अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए देंगे।