मौहरिया जंगल में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू





वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी तहसील अंतर्गत गढ़वा थाना के सामने पहाड़ी पर ग्राम मौहरिया में  दिनांक 24 .4 .2022 को  जंगल में भीषण लगी आग को पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम के साथ  थाने से सटे आदिवासी बस्ती को सुरक्षित रखने हेतु मोर्चा संभाल कर अथक परिश्रम करते हुए तहसीलदार चितरंगी  जितेंद्र कुमार वर्मा गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय वन विभाग  के साथ सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। तहसीलदार जीतेंद्र कुमार वर्मा द्वारा मिडिया से मुखातिब हो कर सभी चितरंगी वासियों से अपील की गई है कि अपने खेत खलिहान में रखें फसल को जल्दी से जल्दी गहाई कर आनाज दाने अपने अपने घरों में सुरक्षित रखने का कार्य जल्द से जल्द कर लेद्यआग जैसे दुर्घटना की सूचना संबंधित थाने एवं तहसील  कार्यालय में अवश्य देंद्य  तहसीलदार जीतेंद्र कुमार वर्मा ने आगे बताया कि गढ़वा पुलिस थाने से लगे हुई आदिवासी भाइयों के घरों/ बस्ती को भी आग के जलने से पूरी तरह बचा लिया गया है।