खरगोन उपद्रव का असर: शुक्रवार को घरों में अदा की गई जुमे की नमाज, शनिवार को मंदिरों में नहीं मनेगी हनुमान जयंती
खरगोन /काल चिन्तन
--------------------------
मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से सभी त्यौहार घर में ही मनाने की अपील की है। ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को घरों में अदा किया गया। वहीं, गुड फ्राइडे पर भी क्षेत्र के चर्च और गिरिजाघरों को खोलने की परमिशन नहीं दी गई थी।प्रशासन ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए लोगों से घरों में ही रहकर त्यौहार मनाने और सहयोग की अपील की थी। शनिवार 16 अप्रैल को हनुमान जंयती के अवसर पर भी लोगों को मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने की इजाजत नहीं दी गई है। प्रशासन ने लोगों से घरों में ही शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान जयंती मनाने की अपील की है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग धूम-धाम से हनुमान जयंती मना सकेंगे। बता दें, इससे पहले गुरुवार को महावीर स्वामी की जयंती पर भी प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी थी। लोगों ने घर में ही महावीर स्वामी की जंयती मनाई थी।
खरगोन में रविवार को रामनवमी के दिन हुए बवाल के बाद से कर्फ्यू लगा है। जिला प्रशासन कर्फ्यू में हर दिन 2 घंटे की ढील दे रहा है ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। सुरक्षा के लिहाज से खरगोन के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात हैं। फिलहाल कर्फ्यू भी लगा है।