कन्या शिक्षा परिसर सिंगरौली की रिक्त सीटो हेतु प्रवेश सूचना जारी
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर सिंगरौली ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कन्या शिक्षा परिसर सिंगरौली में रिक्ट सीटो पर स्थानीय स्तर से प्रवेश दिया जाना है। जिसके लिए आरंक्षणवार सीटो की सूची जारी की गई है। उन्होने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 7 वी में एसटी वर्ग के लिए 4 सीटे आवंटित है वही बैगा सहरिया, भरिया के लिए 4 सीट, ऐसे छात्र जिन्होने अपने माता पिता को अग्रवाद या कोविड की वजह से खो दिये है उनके 1 सीट, विधवा की संतान के लिए एक सीट,दिव्यांग माता के पिता के छात्र के लिए एक सीट, दिव्यांग छात्र के लिए 2 सीट तथा गैर अधिसूचित घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड छात्रा के लिए एक सीट पर प्रवेश सूचना जारी की गई है।
उन्होन बताया कि 8 वी कक्षा में दिव्यांग माता पिता के छात्रा हेतु एक सीट तथा 9 वी कक्षा में एसटी वर्ग के लिए तीन सीट, बैगा सहरिया भारिया हेतु चार सीट,छात्रा जिन्होने अपने माता पिता को अग्रवाद या कोविड की वजह से खो दिये है उनके लिए एक सीट, विधवा की संतान के लिए एक सीट दिव्यांग माता पिता की छात्रा हेतु 1 सीट तथा गैर अधिसूचित घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ छात्रा के लिए दो सीटो हेतु प्रवेश सूचना जारी की गई।उन्होने बताया कि कक्षा 7 वी में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु 11 से 14 वर्ष तक निर्धारित की गई है। वही कक्षा 8वी के लिए 12 से 15 वर्ष तथा कक्षा 9 वी के लिए अधिकतम आयु सीमा 13 से 16 वर्ष तक निर्धारित की गई। उन्होने बताया कि प्रवेश हेतु दिव्यांग छात्रा को प्रवेश हेतु निर्धारित आयु सीमा में दो वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। तथा कन्या शिक्षा परिसर मे प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्रा को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।