पथ संचलन कर आरएसएस ने मनाया नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव



shaktinagar, sonebhadra

हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्तिनगर इकाई द्वारा पथ संचलन आयोजित किया गया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जय घोष के साथ बड़ी मात्रा में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया। पथ संचलन के लिए ज्वालामुखी कॉलोनी परिसर मैदान में एकत्रित होकर स्वयं सेवकों ने ज्वालामुखी कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी मोड़, बस स्टैंड चौराहा, उर्जा द्वार, संडे मार्केट होते हुए पथ संचलन किया।रविवार सायं 4:00 बजे ज्वालामुखी कॉलोनी परिसर मैदान में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ध्वज को प्रणाम कर हाथ में दंड लिए पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन उपरांत ज्वालामुखी कॉलोनी परिसर मैदान में आद्य सरसंघचालक को प्रणाम किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्तिनगर सह नगर कार्यवाह आशीष चौबे ने बताया कि संघ पूरे वर्ष में छः उत्सव मनाती है, जिसमें प्रथम उत्सव वर्ष प्रतिपदा नव वर्ष का होता है।कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला संघचालक केके पुरवार ने कहा कि हिंदू नव वर्ष की तिथि संकल्प की तिथि है। आज के दिन सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करने का संकल्प लिया था। आज का दिन अपना ध्येय व संकल्प निर्धारित करने का दिन है। हमें भी भारत को परम वैभव तक पहुंचाने व अखंड भारत बनाने का संकल्प लेना होगा। भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हिंदू समाज को एक होना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह नगर कार्यवाह अनिल चतुर्वेदी, राजीव कुमार, नगर विस्तारक विकास जी, संतोष राय, विजय दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश टंडन, खुशहाल सिंह, सुजीत सिंह, महानंद गिरी, सौरभ सिंह, यस बंसल, प्रशांत श्रीवास्तव, रवि राय, गुप्तेश्वर सोनी, राजन सिंह, विक्की राय सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।